मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट विशेष की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 का आयोजन दो मई से 13 मई तक तथा माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से 7 मई तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं का संचालन पूर्णत: स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी केंद्रों पर कमरे में पर्याप्त रौशनी व सफाई सुनिश्चित करना है। वहीं सीसीटीवी से परीक्षा की निगरानी के लिए मंगलवार को दिनभर सभी केंद्रों पर कार्य किये गये। जिला मुख्यालय के सभी केंद्रों पर तैयारी की गयी। इंटर व माध्यमिक के लिए अलग-अलग केंद्र : जिले ...