रामपुर, नवम्बर 22 -- विकास भवन सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनाओं के तहत किसानों को ई-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न कृषि यंत्रों का चयन किया गया। इस ई-लॉटरी कार्यक्रम में जिले के छह ब्लाकों से 210 किसानों ने भाग लिया था। जिसमें से लक्ष्य के हिसाब से 10 किसानों का चयन कृषि यंत्र पर सब्सिडी पर किया गया है। चयनित किसानों में स्वार ब्लाक के गुरमीत कौर को कल्टीवेटर और मिलक के वीर सिंह को एमबी प्लाऊ के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर ब्लाक से विशाल दीप, मिलक से भुवनेश कुमार, स्वार से मदन सिंह, मोहम्मद इसलाम व प्रेमपाल सिंह, सैदनगर से देशपाल सिंह, शाहबाद से कुमरपाल सिंह और चमरौआ से जुल्फिकार को कस्टम हायरिंग सेंटर ई-लॉटरी के माध्यम से प्रदान किए गए।...