जबलपुर, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिहोरा में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती हुई। पांच अपराधियों ने 10 किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चार डकैत बैंक में घुसे, जबकि एक बाहर पहरा दे रहा था। उन्होंने बैंक मैनेजर को कट्टे के बल पर स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया और लूटपाट कर भाग निकले। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...