सीतापुर, नवम्बर 27 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे में गुरुवार को शाम को तहसीलदार एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालीथीन व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया। कस्बे के काफी व्यस्ततम व मुख्य तहसील मार्ग पर तहसीलदार मुकेश शर्मा व ईओ रेणुका यादव द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर दुकानदार मोहल्ला गोविन्दनगर निवासी जितेन्द्र कुमार व मुन्नू तथा मोहल्ला बाजार निवासी मुन्नालाल आदि से 10 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। ईओ रेणुका यादव ने बताया कि सभी दुकानदारों को मार्ग पर किए गये स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद पालिका प्रशासन अभियान चलाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...