बदायूं, मई 1 -- दातागंज कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ यूनिट बरेली की संयुक्त टीम ने बुधवार को मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 किलो अफीम, 13,610 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्करों को दातागंज बदायूं रोड पर इस्माईलपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार गया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों में अपने नाम इरशाद खां पुत्र इरफान खां निवासी गांव चंदौरा थाना बिनावर और रामवीर सिंह पुत्र नवल किशोर निवासी गांव नवाबगंज थाना बिनावर है। पूछताछ में इरशाद ने बताया कि वह ठेके पर गाड़ी चलाता है और रामवीर के कहने पर कई बार कानपुर से अफीम ला चुका है। वहीं रामवीर ने बताया कि वह एक झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति से अफीम ...