अयोध्या, फरवरी 13 -- सुल्तानपुर के कूरेभार के आसपास खाद्य सामग्री बेचने वाले श्रद्धालुओं से कर रहे लूट खजुरहट। उड़ीसा के मलकानगिरी जिले थाना चित्र कुंडा से नौ फरवरी को सुबह छह बजे घर से निकलकर प्रयागराज महाकुंभ 10 फरवरी को पहुंचकर स्नान ध्यान कर 11 फरवरी को अयोध्या रामलला दर्शन के लिए निकले थे कि रास्ते में पुलिस ने रूट डायवर्जन कर बनारस का रास्ता दिखा दिया। यात्री आगे टोल पर पहुंचे तो अयोध्या जाने का रास्ता पूछा। उन्होंने बताया अब आप काशी विश्वनाथ का दर्शन कर तब अयोध्या का रास्ता ढूंढे। यात्रियों ने बताया कि सुल्तानपुर कूड़ेभार के आस पास 10 का समोसा 50 रुपए में बेचा जा रहा है और 20 का पानी 40 रुपए में बिक रहा है। पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है। श्रद्धालु इस समय लूटे जा रहे हैं। 10 वाला चिप्स और कुरकुरे 30 से 40 रुपए में बिक रहा...