दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। शहर के रामनगर में बने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से ऑनलाइन किया। यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है। इस आईटी पार्क से दरभंगा को आने वाले दिनों में नई पहचान मिलेगी। इस आईटी पार्क से विभिन्न स्थानीय कंपनियों को सॉफ्टवेयर और सेवाओं के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा। यहां से काम करने वाली कंपनियों को यहां मिलने वाली हाई स्पीड इंटरनेट के साथ विश्व स्तरीय इनक्यूबेशन सुविधाएं मददगार साबित होंगी। यह स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप के लिए न केवली प्रोत्साहित करेगा बल्कि बेहतर प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका भी मिलेगा। आईटी के प्रोफेशनल्स को यहां नवाचार और नए-नए सॉफ्टवेयर डेव्लप करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजग...