ललितपुर, फरवरी 25 -- ललितपुर। शहर की ध्वस्त सड़कों और प्राचीन छोटे पुलों के नवनिर्माण की कोशिश में जुटे सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। शहजाद नदी पर ऊंचा पुल बनाने की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री ने कसाई मंडी से गोविंद सागर बांध तक नयी सड़क बनाने की अनुमति देकर पहली किश्त भी जारी करवा दी। शहरवासियों के लिए ब्याना नाला व शहजाद नदी पर पुल सहित जेल चौराहे से घंटाघर होते हुए गोविंद सागर बांध तक की सड़क किसी बड़ी समस्या से कम नहीं रही। बीते वर्षों में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके ब्याना नाला पर बड़े पुल का निर्माण कराया, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई निदान हो गया। अब बारिश में यातायात अवरुद्ध नहीं होता है। आजाद चौक से मवेशी बाजार जाने वाले मार्ग स्थित शहजाद नदी पर ...