वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से बिजनेस नेटवर्किंग मीटिंग शनिवार को ककरमत्ता स्थित एक होटल में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत उद्योग के स्थापना और विकास के लिए 10 करोड़ तक कोलेटरल (जमानत) मुक्त लोन देने का प्राविधान है। मुख्य अतिथि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि उद्यमियों को पूरी ईमानदारी से उद्योग संचालन के लिए बनाए गए नियमों-कानूनों का पालन करना चाहिए। सम्मानित अतिथि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह तथा उपायुक्त अजय गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 की विस्तृत जानकारी दी। अनुमन्य पूंजीगत उपादान और ब्याज उत्पादन के बारे में बताया। एमए...