हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। हरदोई जिले में बिलग्राम हरदोई नेशनल हाईवे किनारे भदैंचा गांव में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल जनप्रतिनिधियों और अफसरों की लापरवाही का नमूना बनकर रह गया है। तय समय सीमा बीत चुकी है लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। 10 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि खर्च हो चुकने के बाद भी नतीजा जीरो है। निर्माणाधीन आयुष अस्पताल की क्षमता 50 बेड की है। इसके चालू होने पर यहां पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति से इलाज कराने के लिए 50 मरीज एक साथ यहां पर भर्ती किए जा सकेंगे। वर्ष 2022 फरवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। उस वक्त वर्ष 2025 फरवरी में भवन बनकर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन ऐसा करा पाने में जिम्मेदार नाकाम साबित हुए। इसका संचालन...