मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत के लोगों के लिए अच्छी खबर है । पिछले कई वर्षों से कटाव का दंश झेल रहे गांव के लोगों को अब जल्द कटाव से छुटकारा मिलेगा। कटाव से संबंधित खबर और वहां के लोगों की मुसीबतों को हिन्दुस्तान अखबार ने कई बार प्रकाशित किया था। इस विषय पर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव से भी बात हुई थी। प्रकाशित खबर को विभाग व प्रशासन ने गंभीरता से लिया और तत्परता के साथ 10.5 करोड रुपए की लागत से कटावरोधी कार्य के लिए टेंडर भी निकाल दिया। सबसे अहम बात तो यह है कि आज ही सोमवार को कटाव निरोधी कार्य के लिए भूमि पूजन कार्य किया जाएगा । इसके बाद बरसात पूर्व कटावरोधी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा । भूमि पूजन कार्य में मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार के भी रहने की संभावना है । बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बेगूसरा...