देहरादून, अक्टूबर 9 -- लक्सर। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को 10 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाने वाले को उसकी ठगी के शिकार लोगों ने चकमा देकर गोवर्धनपुर बुलवाया, जहां उसे पकड़कर लक्सर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस को तहरीर दी गई है और अभी उससे पूछताछ की जा रही है। लक्सर से सटे बसेड़ी गांव के एक व्यक्ति ने करीब एक साल पहले कस्बे में गोवर्धनपुर रोड पर एक इन्वेस्टमेंट कंपनी शुरू की थी। उसके मुताबिक उक्त कंपनी शेयर मार्केट में पैसा लगाती है और इससे होने वाली कमाई अपने निवेशकों में बांटती है। उसने लोगों को अलग अलग तरह की लुभावनी स्कीम बताई। बढ़िया मुनाफे के लालच में लोगों ने कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते हुए शुरू में उन्होंने छोटी रकम लगाई। बदले में कंपनी संचालक ने उन्हें हर महीने अच्छे मुनाफे के साथ रिटर्न दिया। इससे लोगों को भरोसा हुआ और उन्होंने...