बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव को रोकने को लेकर कटाव निरोध कार्य चलाये जाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को किशोर कुमार कंस्ट्रक्शन के द्वारा पूजा-अर्चना कर कटाव निरोधक कार्य का शुभारंभ किया गया। मौके पर पहुंचे विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की गयी। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह पंसस सुभाष राय, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी के साथ जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनीय अभियंता अखिलेश कुमार के द्वारा भी नारियल फोड़ा गया। बताया गया है कि भवानंदपुर गांव के समीप करीब 10 करोड़ की लागत से 400 मीटर में कटाव निरोधक कार्य किए जाएंगे। मौके पर संवेदक किशोर कुमार, संवेदक के कनीय अभियंता राजीव कुमार स...