मुजफ्फरपुर, जून 19 -- साइबर ठगी के मामलों में शातिरों के दो हजार से अधिक बैंक खाते बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की जांच के दायरे में हैं। तीन साल के दौरान हुई ठगी के इन मामलों में करीब 10 करोड़ रुपये फ्रीज कराए गए हैं। ठगी के शिकार पीड़ित राशि वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पीड़ित राशि वापस पाने के लिए निचली अदालत से हाईकोर्ट तक दौड़ लगा रहे हैं। इस बीच साइबर अपाधियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गिरोह के अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है। फर्जी कंपनियों के नाम पर घोष्ट अकाउंट(बेनामी, गलत पते ठिकाने वाले खाते) खोल कर काला कारोबार किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर साइबर थाने में जून 2023 से अब तक साइबर फ्रॉड के 189 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें एक हजार से अधिक बैंक खाते जांच के दायरे में आए। अन्य थानों में तीन साल के दौरान दर्ज 250 से अधिक ...