जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज बजट पेश किया। इसे राज्य का पहला ग्रीन बजट कहा गया है। इसमें 10 बिन्दुओं पर फोकस करते हुए कई खास परियोजनाओं को लागू करने का ऐलान किया गया है। इसमें 10 करोड़ पौधे लगाने, घड़ियाल सेंटर खोलने, जैविक खेती, गोबर गैस प्लांट और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कई तरह से सब्सिडी देने की बात कही गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।10 करोड़ पौधे लगाने का ऐलान दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हम लोग 150 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर क्लाइमेट चेंज स्थापित करेंगे। वहीं 5 वर्षीय क्लाइमेट चेंज एडेप्टेशन प्लान-2030 बनाया गया है। मिशन हरियाळो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें- पीएम किसान में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलानजैविक खेती, ...