नई दिल्ली, मार्च 12 -- डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा की वजह एलन मस्क की टेस्ला है। दरअसल, अमेरिकी प्रेसिडेंट ने एक चमचमाती टेस्ला मॉडल एस कार खरीदी है। ये इलेक्ट्रिक कार रेड कलर की है। हालांकि, ट्रंप टेस्ला कार खरीदने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं। इसमें टेस्ला कार के साथ सबसे सेफ माना जाने वाला साइबर ट्रक भी शामिल रहा। बता दें कि ट्रंप जिस कार में चलते हैं उसका नाम 'द बीस्ट' है। ये कार न्यूक्लियर अटैक तक झेल सकती है। वहीं, इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए के आसपास है। ट्रंप ने जिस टेस्ला मॉडल एस को खरीदा है, उसकी कीमत करीब 90,000 डॉलर (लगभग 78 लाख रुपए) आंकी गई है। खास बात ये भी है कि ट्रंप इस कार को नहीं चलाएंगे। दरअसल, ट्रंप को ड्राइव करने की परम...