मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- बुढ़ाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत 10 करोड़ की स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक इलेक्ट्रानिक कांटा व तस्करी में प्रयोग की जाने वाली आई-20 कार बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर बरेली जनपद से स्मैक खरीदकर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। तस्कर मुम्बई, चंडीगढ़ व दिल्ली समेत कई राज्यों में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस उनके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत बुढ़ाना थाना प्रभारी आंनद देव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान कार सवार तस्कर अब्दुल कादिर निवासी जिजौला थाना झिंझाना शामली, हाल पता गांव रसूलपुर थाना कोतवालीनगर सहारनपुर, अबरार उर्फ सोनू निव...