लखनऊ, मई 13 -- ठाकुरगंज कोतवाली में सैलून संचालिका ने लोन दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने दस करोड़ का लोन पास करने का भरोसा दिया था। ऑनलाइन सर्च करने पर आई थी कॉल बालागंज मरी माता मंदिर निवासी इशरत खां मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह सैलून भी चलाती हैं। पीड़िता के मुताबिक नवंबर 2023 में व्यापार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बैंक बाजार की साइट सर्च की थी। इसके बाद ही इशरत के पास कॉल आई। फोन करने वाली काजल पोरवाल ने एसबीआई लोन सेक्शन से होने का दावा किया। आरोपित ने इशरत से उसके दस्तावेज मांगे। जिसमें आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बिजनेस की डिटेल और पैन कार्ड लिया गया। काजल के बाद लेखाश्री नाम की महिला ने फोन किया। आरोपित ने बताया कि वह काजल की सीनियर है। इशरत को बताया गया कि उनकी प्रोफाइल जांच ल...