जयपुर, सितम्बर 24 -- जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात एक हाई-प्रोफाइल गांजा तस्करी का मामला सामने आया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बैंकॉक से आई एक फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर को संदिग्ध पाया। पैसेंजर की हरकतों पर शक करते हुए डीआरआई ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू की। शुरुआत में पैसेंजर ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसके पास कोई मादक पदार्थ नहीं है। लेकिन डीआरआई की टीम ने उसकी सूटकेस की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सूटकेस से अलग-अलग पैकेटों में कुल 10 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ। इस गांजे की बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह पकड़ाई उच्च स्तर की तस्करी का संकेत है। पैसेंजर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पूछताछ में उनसे और खुलासे की उम्मीद जताई ज...