नई दिल्ली, अगस्त 3 -- IPO News: भले ही सेकेंड्री बाजार में उथल-पुथल मची हैं। लेकिन प्राइमरी मार्केट में इस समय मानों बहार लौट आई है। यह हफ्ता एक बार कई कंपनियों के आईपीओ से गुलजार रहेगा। वहीं, इस हफ्ते एनएसडीएल, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस जैसी कंपनियों की लिस्टिंग भी है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ... यह भी पढ़ें- 23 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया आवेदन10 कंपनियों का आईपीओ हो रहा है ओपन 1- हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ - कंपनी का आईपीओ 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने 65 रुपये से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 2- जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ - यह आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगा। कंपनी की तरफ से अभी प्राइस बैंड का ऐलान किया जाना बाकि है। 3- Essex Marine IPO - कंपनी ने 54 रुपये प्राइस बैं...