नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Dividend Stock List: इस हफ्ते 10 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 10 कंपनियों की लिस्ट एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technoligies Ltd), एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd), केएसबी लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी।28 अप्रैल 2025 बीएसई के डाटा के अनुसार एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 28 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।29 अप्रैल 2025 इस दिन भी एक ही कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। मंगलवार को 360 वन वाम लिमिटेड एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशक कल भी कंपनी के शेयर खरीदकर डिविडेंड का फायदा उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें- ...