नई दिल्ली, मई 18 -- Dividend Stocks: शेयर बाजार में यह हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। चालू सप्ताह में जहां एक तरह बीएसई लिमिटेड एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। वहीं, 10 ऐसी कंपनियां हैं जिनकी तरफ से डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इस लिस्ट में पेज इंडस्ट्रीज भी एक है। इस कंपनी की तरफ से एक शेयर पर निवेशकों को 200 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।20 मई 2025 को एक कंपनी ट्रेड करेगी एक्स-डिविडेंड IndiGrid Infrastructure Trust ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 4.10 रुपये प्रति शेयर योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- 662 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फार्मा कंपनी दे रही है 30 रुपये का डिविडेंड21 मई 2025 को पेज इंडस्ट्रीज ट्रेड करेगी एक्स-डिविडेंड इस दिन 2 कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर...