गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। राप्तीनगर बिजली उपकेंद्र के तहत 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगने के नाम पर बिजली निगम खेल कर रहा है। इसे लगाने के नाम पर पिछले दिनों पूरे दिन शटडाउन लेकर करीब चार हजार उपभोक्ताओं को परेशान किया गया। लेकिन, इस पॉवर ट्रांसफार्मर से सप्लाई केंद्रों को नहीं जा रही है। इसकी वजह से करीब चार हजार उपभोक्ता प्रचंड गर्मी में आए दिन उबल रहे हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है। लगाने के बाद इससे सप्लाई नहीं दी जा ही है। इस वजह से रामजानकी नगर, बशारतपुर सहित चार हजार से अधिक उपभोक्ता गर्मी में दिन और रात लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सप्लाई न शुरू करने की सबसे बड़ी वजह पॉवर ट्रांसफॉर्मर का गर्मी में जलना है। अधिकारियों को डर है कि कही उपभोक्ताओ...