भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर ने सबौर एग्री इन्क्यूबेटर्स (सबएग्रीस) ने एग्री-स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 नवाचार-आधारित स्टार्टअप्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत 1.18 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इसकी पहली किस्त Rs.69 लाख जल्द जारी की जाएगी। स्टार्टअप एंड एग्री-इनोवेशन प्रोग्राम (एसआईपी) श्रेणी में छह उच्चस्तरीय स्टार्टअप्स को Rs.98 लाख का वित्तीय अनुदान दिया गया है। इसमें Rs.49 लाख प्रथम किस्त के रूप में जारी होगा। चयनित स्टार्टअप्स अत्याधुनिक बायोटेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, सप्लाई-चेन लॉजिस्टिक्स और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर केंद्रित हैं। जैव-उर्वरक एवं सूक्ष्मजीव आधारित कृषि इनपुट्स के लिए 18 लाख, नवीकरणीय ऊर्जा आधारित कृषि...