चतरा, जनवरी 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। एसपी विकास पांडे के निर्देश पर राजपुर पुलिस लगातार बेगोकला पंचायत के सुदूर क्षेत्र के जंगलों में अफीम विनष्टी करण अभियान चला रही है। राजपुर पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को लगभग 10 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से जोत कर एवं हाथों से पीट कर मंगलवार को नष्ट किया गया । इस अभियान में करीब 40 पुलिसकर्मी एवं वन विभाग के जवान लगे थे । साथ ही अफीम खेती करने वाले लोगों को पता लगाया जा रहा है जो इस खेती में संलिप्त हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी बेगों कला पंचायत में लगातार अफीम विनष्टी कारण अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान से अफीम तस्करों की इस वर्ष कमर टूट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...