धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद संचालित 10 आवासीय स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इन स्कूलों में 623 सीटें खाली हैं। शुक्रवार को डीईओ अभिषेक झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार करने का आदेश देते हुए 15 फरवरी तक आवेदन मांगने को कहा गया। छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में 425 सीट, तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में 150 सीटें हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से आठ में 20 सीट व नौवी व 10वीं में 28 सीटें खाली हैं। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि 15 फरवरी तक आवेदन जमा करें। 15 फरवरी से 5 मार्च तक आवेदनों की स्क्रूटनी करते हुए प्रखंड चयन समिति से अनुशंसा करते हुए जिला कार्यालय को रिपोर्ट दें। 15 मार्च तक जिला में ड...