सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। अंबाला रोड दर्पण सिनेमा के पास स्थित भूमि विवाद के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को एसएसपी कार्यालय में पासपोर्ट जमा कराने के आदेश दिए है। अदालत ने कहा कि आदेशों का उल्लंघन किया तो सभी 10 आरोपियों की जमानत रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही एसएसपी को भी आरोपियों के पासपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं। अदालत के आदेश से आरोपियों में हड़कंप मच गया है। थाना कुतुबशेर में वर्ष 2023 में कारोबारी मनीष कच्छल ने अंबाला रोड स्थित एक भूमि अपनी होने का दावा किया था। मनीष कच्छल ने तमाम सुबूत के साथ थाना कुतुबशेर में सरदार हरजीत सिंह, रंजीत सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ टिम्मी सिंह, बलजिंदर कौर, प्रभजीत सिंह, गिन्नी कौर उर्फ गिन्नी दुआ, सतेंद्र कौर, मनजीत कौर, निशा अरोड़ा, अमित कुमार अरोड़ा के विरुद्ध फर्जी कागजातों के आ...