सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला पंचायत के 14 में से 10 असंतुष्ट वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया सुनिता देवी के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ससौला पंचायत के 10 वार्ड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र पंचायत सचिव को सौंपा गया है।जिसे ससौला पंचायत के पंचात सचिव द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए ससौला पंचायत के पंचायत सचिव नमोनाथ झा ने बताया कि उपमुखिया सुनिता देवी पर असंतुष्ट वार्ड सदस्यों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायती राज नियमावली के अनुसार अगली कार्रवाई की जायेगी। अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पत्र पर रीता देवी,किशन पासवान, अनिता देवी, पार्वती सिन्हा, गीता देवी, राकेश रंजन विधार्थी, चम्पा देवी, शांति देवी, रामबाबू साह समेत ...