मुंगेर, जून 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने अपने-अपने शस्त्रों की जांच कराया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हवेली खड़गपुर थाना परिसर में बुधवार को 10 लाइसेंसधारी अपने हथियारों और लाइसेंस के साथ पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने दस्तावेजों की गहन जांच की। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार और एसआई प्रीतम कुमार ने गहनता से शस्त्रों की अनुज्ञप्ति की जांच की। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे दो तीन दिनों के भीतर अपने शस्त्रों की समय पर जांच कराएं नहीं तो उनके शस्त्र की अनुपयोगी रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है और जो भी नियमों का उल्लंघन करेग...