दरभंगा, अगस्त 8 -- लहेरियासराय। समाहरणालय स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में गुरुवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अब तक 27124.650 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की गई है। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। डीएम ने निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सीएमआर नहीं जमा करने पर पैक्स अध्यक्ष, मिलर एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मिलर को पैक्स अध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर सीएमआर जमा करने को कहा। मिलर के डिफॉल्ट होने पर राईस मिल को काली सूची में डालकर विधिसम्मत कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष...