गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं आयोजन के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गयी। सांस्कृतिक एवं इनोवेशन ट्रैक यथा डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेन्टिंग, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, कविता लेखन, इनोवेशन (सांइस मेला प्रदर्शनी) में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों का पंजीकरण माई भारत पोर्टल पर 10 अक्तूबर तक अनिवार्य किया जाय। प्रतिभागी युवाओं की आयु एक सितम्बर को 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। सीडीओ ने कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजन करने के लिए विधावार अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया। जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकार...