चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर नंबर 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर का संप्रसारण बक्सर तक करने का निर्णय लिया है। रेलव की इस घोषणा से दानापुर, आरा, रघुनाथपुर, डूमरांव व बक्सर अंचल के लोगों को काफी सहुलियत होगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर पटना बक्सर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से बिलासपुर से 23.30 बजे बिलासपुर से खुलेगी यह ट्रेन पटना 13.48 बजे पहुंचेगी और 13.55 बजे खुलेगी। दानापुर 14.11/14.13 बिहटा 14.29/14.31 आरा 14.50/14.52 बिहिया 15.09/15.11 रघुनाथपुर 15.23/15.25 डूमरांव 15.38/15.40 एवं यह ट्रेन बक्सर 16.10 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 22844 बक्सर पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 21.35 बजे बक्सर से खुलेगी डूमरांव में इसका समय 21...