नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Canara HSBC IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का IPO इस हफ्ते 10 अक्टूबर से खुलेगा। कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड Rs.100 से Rs.106 प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू मंगलवार, 14 अक्टूबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 9 अक्टूबर (गुरुवार) को किया जाएगा। IPO की लिस्टिंग 17 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी। कंपनी का जून 2025 तक AUM Rs.43,639.5 करोड़ रहा और उसी तिमाही में लाभ Rs.23.4 करोड़, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25% अधिक है। यह पब्लिक सेक्टर बैंकों में तीसरी सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है और निवेशकों के लिए एक मजबूत ब्रांड आधारित विकल्प के रूप में देखी जा रही है।ऑफर फॉर सेल है इश्यू यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें 23.75 करोड़ शेयर इसके प्रमोटर्स- केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस ए...