बोकारो, अक्टूबर 8 -- इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से मंगलवार को कोक ओवेन कैंटीन नंबर 1 में सभा की गई। सभा की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की। यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा लगभग 9 वर्षों में सेल के मजदूरों का वेतन समझौता को प्रबंधन रोक रखा है। 39 महीने का एरियर व पर्क्स का एरियर अभी तक मजदूरों को नहीं मिला है। ग्रेच्यूटी पर सिलिंग लगा दिया गया है। बहुमत युनियन की आड़ में किया गया मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को 4 साल बीत जाने के बाद भी आजतक वेतन समझौता सम्पन्न नहीं किया जा सका है। इसको लेकर ज्यादातर यूनियनें दिग्भ्रमित है। मजदूर भी दिग्भ्रम की स्थिति में पहूंच गया है। काफी नुकसान मजदूरों को हो रहा है पर चुपचाप सहन कर रहे हैं। उन्होनें कहा सेल के मजदूर हो या ठेका मजदूर प्लांट में असुरक्षित स्थिति में रहकर भी प्लांट में रिकॉर्ड उ...