धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद। धनबाद रेल मंडल के 22 हजार रेलकर्मियों के बैंक खाते में गुरुवार की शाम से बोनस की राशि पहुंचने लगेगी। लगातार 10वें साल कर्मचारियों को 17,951 रुपए के अधिकतम बोनस से संतोष करना होगा। कर्मचारियों को सात हजार की सीलिंग के आधार पर एक दशक से इसी राशि का बोनस के रूप में भुगतान हो रहा है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने बोनस निर्धारण का पुरजोर विरोध कर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। यूनियन के बीआर सिंह और संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एआईईएफ के बैनर तले विरोध कर बोनस निर्धारण पर पुनर्विचार करने की मांग की। बोनस भुगतान संबंधी आदेश बुधवार को रेलवे बोर्ड से धनबाद डिवीजन पहुंच गया। कार्मिक विभाग ने कर्मचारियों के बोनस की गणना कर फाइल वित्त विभाग को भेज दिया है। दोनों विभागों ने बोनस भुगतान से संबंधित प्रक्रियाए...