हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज में एक सप्ताह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में ग्राम मूलदासपुर माजरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 125 लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और नि:शुल्क औषधियों का लाभ उठाया। इसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनमानस में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आयुर्वेद की महत्ता को घर-घर तक पहुंचाना रहा। आगामी सप्ताहभर तक आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी। शिविर में पतंजलि के चिकित...