प्रयागराज, सितम्बर 10 -- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा 12 सितंबर से कराई जाएगी। जिले में कुल 9366 विद्यार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा अलग-अलग केंद्रों पर कराई जाएगी। इसके बाद अक्तूबर में स्ट्रीम-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से वे छात्र दोबारा अपना भविष्य संवारने का मौका पाएंगे, जो पारंपरिक बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सके थे। एनआईओएस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से हजारों विद्यार्थियों को दोबारा पढ़ाई की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...