नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नॉन प्लान दाखिले के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में पंजीकरण प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल है। दाखिले को लेकर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 21 अप्रैल को आएगा। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, 23 अप्रैल को परीक्षा होगी। परीक्षा कुल तीन घंटों की होगी, जो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। परिणाम 26 अप्रैल को आएगा। नॉन प्लान में दाखिले के लिए अभिभावकों को निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म भर कर जमा करना होगा। अगर अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी होगी तो वो स्कूल से संपर्क कर मदद ले सकते हैं। निदेशालय के अनुसार, केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं। नोडल अधिक...