प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने परीक्षा में होने वाले तनाव को दूर करने के उपाय, समय प्रबंधन, बेहतर तैयारी, लेखन कौशल में सुधार, विभिन्न विषयों के अध्ययन में आने वाली कठिनाइयों एवं उनके समाधान तथा नियमित अध्ययन के महत्व पर वार्ता की। इस मौके पर बच्चों ने भी अपनी कठिनाइयों के समाधान के लिए विविध जिज्ञासाएं प्रकट कीं जिनका उन्होंने सार्थक उदाहरणों से समुचित समाधान करते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया। स्वागत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...