नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आरआरसी वेस्टर्न रेलवे (RRC Western Railway) ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 2865 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आईटीआई, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यानी न्यूनतम योग्यता पूरी करने वाले युवा भी रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका पा सकते हैं।भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल रखी गई है। नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क अनारक्षित ...