लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अब भविष्य के अवसरों की जानकारी पोर्टल पर मिल सकेगी। जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कोर्सों व अवसरों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार 'उम्मीद करियर पोर्टल शुरू करेगी। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़ से हो चुकी है। जल्द ही बाराबंकी, श्रावस्ती, सोनभद्र, देवरिया, सहारनपुर एवं बरेली में यह पोर्टल काम करने लगेगा। इससे छात्र-छात्राओं को भाग-दौड़ से बड़ी राहत मिल सकेगी। सरकार इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। पहले चरण में प्रयोग के तौर पर सात जिलों में यह सुविधा शुरू की जाएगी बाद के चरणों में प्रदेश के सभी जिलों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी। पोर्टल पर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, कला, वाणिज्य व विधि समेत एआई व अन्य तकनीकी...