गढ़वा, मई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि विद्यालय का प्रत्येक वर्ष लगातार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में विद्यालय टॉपर को निदेशक की ओर से 35 हजार रुपए राशि की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने...