बोकारो, मई 18 -- दी ओरियंटल फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह का उद्धाटन मुख्य अतिथि जीजीपीएस सेक्टर 5 के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, विद्यालय के प्राचार्य डा.अमीर हुसैन, चैयरमैन मुस्ताक अहमद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कक्षा10वीं से अनुराग कुमार 93.8 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। वहीं आयुष कुमार ने 92.4 अंक से दुसरा, अफजिया जहीन 92 अंक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया। कक्षा12वीं के विज्ञान संकाय में टॉप टेन में आदिति ठाकुर 93.4, सुज्जाद आलम ने 93, कुंदन कुमार ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया। वाणिज्य संकाय में हर्ष कुमार ने 84.2 अंक से प्रथम, प्रिया कुमारी ने 83.8 से द्वितीय व आदिति कुमारी ने 83.6अंक के साथ...