गिरडीह, जून 27 -- सियाटांड़। गुरुवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में दसवीं व बारहवीं में पासआउट टॉप फाइव बच्चों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बच्चों को समारोह आयोजित कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सियाटांड़ मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा का महत्व को समझते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है। उन्होंने बच्चों को अच्छे नंबर लाने के बेहतरीन तरीके भी बताए। अपने जीवन के एक घटना का जिक्र कर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को जागृत करने की कोशिश की। इन लोगों को मिला सम्मान दसवीं के मीनु कुमारी (90%), शीला कुमारी (87.6%), मंजीत कुमार(86.20%); बारहवीं आर्ट्स के एमडी आदिल (434), अफरीदी (414), निलम कुमारी(397), कुंदन कुमार गोस्वामी(387), पुनम कुम...