लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। बुद्ध नमामि धम्म ध्वज यात्रा संस्थान भारत की ओर से रविवार को गांधी भवन सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास कार्यशाला में इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग समेत अन्य क्षेत्रों की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न जिलों से आए 10वीं व 12वीं के 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ भंते दीपांकर ने बुद्ध वंदन के साथ किया। समारोह में इंटर में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले दस छात्र-छात्राओं ओजस वर्मा, निखिल गौतम, आयुषी सिंह, अनुज, अंजली कन्नौजिया, अरुण कुमार, प्रज्ञा गौतम, आकांक्षा वर्मा, ज्योति, रेखा देवी और हाई स्कूल में अदिति पाल, सक्षम भारती, अनुवंश कीर्त गौतम, अर्पित वर्मा, अनुष्का कुरील, वैष्णवी राठौर, सचिन कुमार, अनुराग, माही कश...