बिहारशरीफ, मई 26 -- 10वीं व 12वीं के छात्रों को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित फोटो मालती : मालती स्कूल में प्रशस्ती पत्र के साथ दसवीं व बारहवी के छात्र। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के मालती विद्यालय में समारोह आयोजित कर दसवीं और बारहीं की परीक्षा में अच्छे अंक से पास छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दसवीं के छात्रों ने शिक्षिका स्वेता सिन्हा की देखरेख में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी। पर्यावरण प्रदूषण से बचाव, जल संरक्षण, ग्रीन हाउस जैसे कई मॉडल पेश किये। मौके पर सीआरसी को-ऑर्डिनेटर रामाधीन सिंह, एचएम युगल किशोर, शिक्षक कुमार सौरभ व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...