लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के 6वें स्थापना दिवस पर शनिवार को 30 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। हजरतगंज के मार्टिन पुरवा में आयोजन कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र कुमार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में एसपी कंचन, मोहम्मद अबरार, सुमित रावत ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तकी अहमद लाडले, राजू कश्यप, ओम कुमार रावत, श्रीपाल कुरील, अंसार, प्रेम कुमार, रमजाना, कांति देवी, सरोज देवी, स्वाति श्रीवास्तव, गरिमा, निहारिका, अनन्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...