बहराइच, मई 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। यूपी बोर्ड के बाद अब संस्कृत बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। जिले की 10वीं में 85.10 प्रतिशत व 12वीं में 94.73 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में श्री सुरभारती निगम गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के सौरभ पाठक व इण्टर में श्रीराम जानकी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकौना की रक्षा सुमन टापर रहीं। श्रावस्ती में संस्कृत बोर्ड से संचालित तीन विद्यालयों में कुल 98 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें पूर्व मध्यमा द्वितीय 10वीं में 75 व उत्तर मध्यमा द्वितीय 12वीं में 23 परीक्षार्थी शामिल थे। बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 75 में से 47 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें से 40 को सफलता मिली है। जबकि सात विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह 12वीं में पंजीकृत 23 में से...