हल्द्वानी। प्रमोद डालाकोटी, मई 3 -- उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ एक ही छात्र ने एग्जाम दिया और वो भी सभी सब्जेक्ट में फेल हो गया। यह हैरान करने वाला मामला नैनीताल जिले में सामने आया है। नैनीताल के ओखलकांडा स्थित एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने इस बार उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणामों में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। स्कूल में हाईस्कूल के एकमात्र छात्र ने परीक्षा दी और वह भी सभी विषयों में फेल हो गया। ये हालत तब हैं जब सात छात्रों के इस स्कूल में सात शिक्षक तैनात हैं। स्कूल में बीते शिक्षा सत्र में कक्षा छह से दसवीं तक मात्र सात छात्र थे। इनमें कक्षा छह-सात में दो-दो, कक्षा आठ, नौ और दस में केवल एक-एक ही छात्र थे। सात छात्रों के इस स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत सात शिक्षक भी...