अररिया, मई 14 -- 10वीं एवं 12वीं में शत प्रतिशत एमडीएमएस के शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल अररिया, वरीय संवाददाता मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। दसवीं कक्षा में रेहान हुसैन ने सर्वाधिक 96% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि मोनू गुप्ता 94%, रूद्राराज 93.4%, आशीष राज 93% , अभिषेक प्रियदर्शी 93%, अंकित कुमार 93%, श्रेयांश श्रेष्ठ 93% , आयुष आनंद सत्यार्थी 92.2%, अनमोल मंडल 92% प्रथमेश, श्याम 92% देवव्रत चंद 92% सागर कुमार झा 91%, शिवम कुमार गुप्ता 91%, वेदिका झा 91%, प्राची कुमारी 91%, रुचि कुमारी 90.2%, सफीउल्लाह 90%, आलोक कुमार 90%, कार्तिक राय 90%, प्रतिमा कुमारी 90% अंक प्राप्त किया । दसवीं कक्षा की कुल छात्र छात्राओ...